सिटीबेस/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। इण्डियन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन, सहारनपुर चैप्टर एवं जिलाधिकारी एकादश के बीच एक मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच का आयोजन सहारनपुर क्लब में किया गया। आईआईए एकादश टीम के कप्तान रविन्द्र मिगलानी एवं जिलाधिकारी एकादश टीम के कप्तान अलोक कुमार पाण्डेय ने अपनी-अपनी टीमों के खिलाडियों का परिचय कराया। उसके पश्चात जिलाधिकारी एकादश टीम के कप्तान ने टाॅस जीत कर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें जिलाधिकारी टीम द्वारा पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 आॅवर के इस मैच में 10 विकेट खोकर 270 रन बनाये व आई0आई0ए0 एकादश टीम को 271 रन का लक्ष्य जीतने के लिये दिया।
जिलाधिकारी एकादश टीम की ओर सबसे अधिक रन श्री कमल त्यागी ने 81, श्री अब्दुल अहद ने 70, मनोज ने 20 रन, जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय द्वारा 11 रन बनायें गये। आई0आई0ए0 एकादश की ओर से अभिषेक मिगलानी द्वारा 3 विकेट, दीपक शर्मा 3 विकेट, सागर बत्रा ने 2 विकेट डी0एम0 एकादश टीम के लिये। आई0आई0ए0 एकादश ने 271 रनों लक्ष्य का पीछा करते हुए मैदान मंे उतरी जिसमें आई0आई0ए0 की ओर से दीपक षर्मा ने 29 रन, प्रतीक मिगलानी 22 रन एवं अमित शर्मा ने 19 रन एव नितिष सडाना ने 17 रन बनाये आई0आई0ए0 एकादश ने मैत्रीपूर्ण मैच को संघर्षपूर्ण खेलते हुए 151 बनाये। जिलाधिकारी एकादश टीम की ओर से विरेन्द्र ने 3 विकेट, पीयुष ने 2 विकेट, अब्दुल अहद 2 विकेट व मनोज ने 2 विकेट लिये। इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में आई.आई.ए. एकादष की ओर से बेस्ट गेंदबाज ट्राॅफी अभिशेक मिगलानी, बेस्ट फील्डर ट्राॅफी राकेष गाँधी एवं जिलाधिकारी एकादश टीम में मैन आॅफ दी मैच ट्राॅफी अब्दुल अहद को एवं बेस्ट बल्लेबाज ट्राॅफी कमल त्यागी को दी गयी। जिसमें आई0आई0ए0 सहारनपुर के चैप्टर चेयरमैन रविन्द्र मिगलानी, मैच के कन्वीनर स0 हरजीत सिंह, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रामजी सुनेजा, प्रमोद मिगलानी सहारनपुर क्लब के सचिव स0 एस0पी0 सिंह, परविन्दर सिंह, महासचिव, राजेष सपरा, कोषाघ्यक्ष मनजीत सिंह अरोडा द्वारा विजेता टीम के कप्तान को विजेता ट्राॅफी देते हुए टीम के सभी 11 खिलाडियों को पुरूस्कार देते हुए सम्मानित किया। इस मैत्रीपूर्ण में रणधीर कपूर व राजीव पाठक द्वारा एम्पायरिंग एवं काॅम्नेट्री संदीप शर्मा व स्कोरिंग तनवीर अमहद द्वारा की गयी। इस मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच में हाजी रफीक अहमद, मंयक गाबा, प्रतीक मिगलानी, संजय बजाज, मोहित जैन, सुरेन्द्र मोहन कालरा, सुभाष मिगलानी, प्रमोद सडाना, के0आर0 सिंघल, के0 एल0 अरोडा, सुषील सडाना, पुनीत मिगलानी, संदीप कूपर, संजय जैन, राजेश गुप्ता, सतीश अरोडा, सौरभ गुप्ता, विनय दहूजा, परमजीत सिंह, रमन मक्कड, कुलदीप धमीजा, संजीव अरोडा, चिराग सुनेजा, अंषुल अग्रवाल, अनिल सडाना विजय बत्रा, सुनील सैनी, विनोद अरोडा, संजीव कालरा, सुनील कपूर, एस0एच0 चड्डा आदि मौजूद रहे।