-ट्रेन से गिरकर मौत होना मान रहे ग्रामीण
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। संदिग्ध परिस्थितियों में दिल्ली-सहारनपुर रेलमार्ग पर पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आकर एक अज्ञात अधेड व्यक्ति की मौत हो गई है। सूचना पर पंहुची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्डम हेतू भिजवाया गया है। उधर लोगों की मानें तो अधेड की मौत ट्रेन से गिरने के चलते हुई है।
सोमवार दिल्ली से सहारनपुर की और आ रही एक पैंसेजर ट्रेन संख्या- 51909 जैसे ही नानौता क्षेत्र के जंधेडी रेलवे फाटक से ग्राम जंधेडी के बीच करीब 10ः15 बजे पहुंची तो इसी दौरान एक अधेड व्यक्ति की कटकर मौत हो गई। अधेड की उम्र करीब 60 वर्ष के लगभग बताई जा रही है। मृतक ने कुर्ता-पायजमा, जाकेट तथा चादर के साथ काले रंग की चप्पल पहनी हुई थी। सूचना पर पंहुची थाना पुलिस ने मृतक का पंचनामा भरते हुए शव को पोस्टमार्डम हेतू भिजवाया। समाचार लिखे जाने तक भी मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी।