सिटीवेब/तारिक सिद्दकी
रामपुर मनिहारान। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अब्दुल कलाम राय ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में कहा है कि केंद्र सरकार देश भर में सी ए ए और नागरिकता कानून को लेकर हो रहे विरोध और धरना प्रदर्शन का जिम्मेदार विपक्षी पार्टियों को ठहराने का प्रयास कर रही है इसीलिए सरकार विपक्ष पर देश की जनता को गुमराह करने का आरोप लगा रही है।जबकि ऐसा है नहीं।कोई पार्टी किसी को गुमराह नहीं कर रही है।जनता में आक्रोश है और इसी आक्रोश के कारण जबरदस्त सर्दी के मौसम में बारिश और सर्द हवाओं के बीच बैठे लोग शांतिपूर्वक अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं।
अब्दुल कलाम राय ने कहा कि केंद्र सरकार जनता की भावनाओं को न समझ रही है न सम्मान कर रही है।उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में अपनी बात कहने का अधिकार सभी को है और बलपूर्वक इन आवाजों को दबाया नहीं जा सकता।अब्दुल कलाम राय ने कहा कि केंद्र सरकार भाजपा नेताओं को विपक्ष पर आरोप लगाने की बजाए देश की जनता की आशंकाओं का समाधान करना चाहिए।उन्होंने कहा कि जो भी कानून बनाया जाए वह सबके लिए समान होना चाहिए।