सहारनपुर। चिलकाना रोड स्थित सीबीएससी बोर्ड के एक स्कूल में थाना क्षेत्र के मोहल्ला झोटावाला की दो सगी बहनों पढ़ती है। छात्राओं के पिता का आरोप है कि कक्षा 12 में पढ़ने वाली उसकी बड़ी बेटी से स्कूल का शिक्षक शोएब क्लास रूम में अकेले में खींचकर अश्लीलता करता है और कई बार उसकी बेटी से दुर्व्यवहार करने के साथ किसी को बताने पर उसे फेल करने और स्कूल से निकलवा देने की भी धमकी दी। कई दिन से बेटी सहमी-सहमी थी। पूछने पर उसने पूरी बात बताई। छात्रा का पिता परिजनों के साथ बुधवार को स्कूल में प्रधानाचार्य से मिला और आरोपी शिक्षक को स्कूल से सस्पेंड करने की मांग की। छात्रा के परिजनों का कहना है कि यदि स्कूल स्तर से कार्रवाई नहीं हुई तो वह थाने में जाएंगे। प्रधानाचार्य का कहना है कि आरोपी शिक्षक अपना कोचिंग सेंटर भी चलाता है। पूरा मामला अनुशासन समिति के सुपुर्द किया गया है। जल्द ही इसमें कड़ा कदम उठाया जाएगा।