सिटीवेब/तारीक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी ने प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों का भौतिक सत्यापन करते हुए अपात्र लोगों के खिलाफ कार्रवाही कराना शुरू कर दिया है जिससे अपात्र लोगों में हड़कम्प मच गया है।
प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे मकानों का नगर पँचायत अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य ने भौतिक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान मौहल्ला इकराम में तीन व मौहल्ला सराय में दो अपात्र लोगों को चिह्नित करते हुए इनमें से तीन (जिनका पैसा आ चुका था) लोगों के खिलाफ रिकवरी की कार्रवाही करायी जा रही है।तथा दो के आवास निरस्त कराए जाने की कार्रवाही करायी जा रही है। नगर पँचायत अधिशासी अधिकारी रामचन्द्र मौर्य ने कहा कि वह प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत बनाए जा रहे आवासों का भौतिक निरीक्षण करेंगे और जो भी अपात्र होगा या अवैध रूप से योजना का लाभ ले रहा होगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाही कराई जाएगी और केवल पात्र लोगों को ही योजना का लाभ दिलाया जाएगा।नगर पँचायत अधिशासी अधिकारी ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति प्रधानमन्त्री आवास योजना के तहत अवैध रूप में लाभ ले रहे अपात्र लोगों की जानकारी देना चाहे तो उनसे कार्यालय में आ कर सम्पर्क कर सकते हैं।