तारीक सिद्््दकी
रामपुर मनिहारान। दिल्ली.सहारनपुर हाइवे पर सीएनजी ऑटो व बाइक की आमने सामने भिड़ंत हो गई। घटनाक्रम के अनुसार रामपुर मनिहारान की तरफ से तेज़ गति से आ रहे सीएनजी ऑटो की सामने से आ रहे बाइक सवार अधेड़ कुलदीप निवासी ग्राम मोरा से टक्कर हो गई। दुर्घटना दिल्ली रोड पर रामरति गुप्ता पोलिटेक्निक के समीप एस्सार पेट्रोल पम्प के सामने हुई। दुर्घटना का कारण पर सड़को पर कई फुट गहरे गढ्ढों को होना बताया जा रहा है। कुलदीप के गंभीर रूप से घायल होने पर ऑटो चालक वाहन छोड़ कर मोके से फरार हो गया। सूचना पर पुलिस ने घायल व्यक्ति को उपचार के लिए चिकित्सालय पहुचाया व ऑटो को अपने कब्जे में ले लिया।