• Home
  • >
  • टिकट पाने को विश्कर्मा समाज ने भरी हुंकार
  • Label

टिकट पाने को विश्कर्मा समाज ने भरी हुंकार

CityWeb News
Saturday, 27 July 2019 08:23 PM
Views 557

Share this on your social media network

अंबेहटा। गंगोह विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप चौधरी की लोकसभा चुनाव में मिली भारी जीत के बाद खाली हुई गंगोह विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए विश्वकर्मा समाज के लोगों ने भी अपनी दावेदारी पेश करने के लिए कमर कसनी शुरू कर दी है। इसी क्रम में आज राज्य पिछड़ा वर्ग उत्तर प्रदेश के सदस्य व उत्तर प्रदेश भाजपा कार्यसमिति के सदस्य जगदीश पांचाल ने गंगोह विधानसभा के नानौता ओलारा पन्डोखेरी जानखेड़ा सिखेड़ा बांबयाला इस्लामनगर देदपुरा व मुराद खेड़ी, अंबेहटा में तूफानी दौरे किये है। गांव दर गांव में विश्वकर्मा समाज के लोगों ने जगदीश पांचाल का भारी स्वागत किया। इस बार भी लोकसभा चुनाव में विश्वकर्मा समाज ने भारतीय जनता पार्टी को भारी मत दिए और बदले में पार्टी से कुछ भी नहीं लिया, अब समय है । विश्कर्मा समाज के लोगों ने गांव गांव में इस मांग को जोर से उठाया कि उपचुनाव में जगदीश पांचाल को टिकट देकर हमारे समाज को सम्मान देने का कार्य भारतीय जनता पार्टी करें। अंबेहटा के समाजसेवी श्रवण पांचाल के निवास पर बोलते हुए जगदीश पांचाल ने कहा कि पार्टी उनका एक परिवार है, वे पार्टी के आदर्शों पर हमेशा चलते रहे हैं और चलते रहेंगे । अंतिम निर्णय पार्टी हाईकमान का ही होगा। इस दौरान सुभाष पांचाल रतन पाँचाल, नाथीराम, अरविंद, कैलाश चंद धीमान, विनोद जांगिड़, सोनू धीमान, सतीश पांचाल,योगेश पांचाल, राजवीर पांचाल, मास्टर विनोद धीमान, सुखबीर सिंह, महावीर पांचाल, चौधरी रिशिपाल, प्रकाश चंद धीमान, धनंजय धीमान, सोनू प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web