एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रामपुर मनिहारान थाना क्षेत्र के ग्राम चुन्हेटी गाड़ा में एक व्यक्ति को मुकदमा वापस नहीं लिये जाने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। गांव के रहने वाले इरफान पुत्र इमरान ने बताया कि उसने 03 सितम्बर को रामपुर मनिहारान थाने में एक मामले में कुछ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए चिक प्रदान की थी। आरोप लगाया कि मुकदमा दर्ज होने के बाद भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं और मुकदमा वापस लिये जाने को लेकर लगातार उस पर दबाव बनाया जा रहा है। उसे जान से मारने की धमकियां दी जा रही है। शनिवार को क्षेत्र के प्रधानपति फरहाद के साथ पीडित इरफान ने एसएसपी को शिकायती पत्र देते हुए कार्रवाई की मांग की है।