सहारनपुर। एक व्यक्ति ने राज्यमंत्री के परिजनों के इशारे पर उसके इकलौते पुत्र को झूठे मामले में जेल भिजवाने का आरोप लगाते हुए कार्यवाही को एसएसपी को प्रार्थना पत्र दिया। बृजेश नगर निवासी बिरम सिंह पुत्र पलटू सिंह के मुताबिक 7 अक्टूबर की रात उसके पुत्र विशाल का मोहल्ले में ही फोन कहीं गिर गया था। उसका पुत्र जब अपना फोन ढूंढ रहा था तो बिरम सिंह का आरोप है कि गली में बैठे राज्य मंत्री के पुत्र और उसके दो साथियों ने उसके पुत्र को अपने पास बुलाया और फिर फोन उनके पास होने की बात कह लेकर दिखाने को कहा। इस बात को लेकर हुई कहासुनी में उसके बेटे को बुरी तरह पीटा। शोर मचाने पर तीनों हमलारोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। आरोप है कि पुलिस ने दबाव में आकर उसके बेटे के खिलाफ झूठा मुकदमा दर्ज कर उसे हवालात में डाल दिया और फिर मेडिकल करा उसके बेटे को जेल भिजवा दिया गया। बिरम सिंह ने एसएसपी को सौपे गए शिकायती पत्र में न्याय दिलाए जाने और तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही किए जाने की मांग की है।