राकेश ठाकुर।
सहारनपुर। थाना बिहारीगढ़ पुलिस द्वारा अवैध शराब व शराब बनाने के उपकरण सहित 01 अभियुक्त किया गिरफ्तार किया गया। आज दिनांक 06-10-2019 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद सहारनपुर एवं पुलिस अधीक्षक देहात व क्षेत्राधिकारी बेहट के निर्देशन में थानाध्यक्ष श्री संजीव कुमार द्वारा गठित टीम उपनिरीक्षक श्री पुष्पेंद्र कुमार, कांस्टेबल अमरजीत, कांस्टेबल सुनील कुमार द्वारा मुखबिर की सूचना पर जंगल ग्राम नवरंगपुर से अभियुक्त 1- छोटा उर्फ लोकेश पुत्र राजपाल निवासी नवरंगपुर थाना बिहारीगढ़, सहारनपुर को अवैध शराब की कसीदगी करते हुए शराब बनाने के उपकरण व 04 लीटर अवैध कच्ची शराब सहित गिरफ्तार किया गया। मौके पर करीब 60 लीटर लहन को नष्ट किया गया। आरोपी को आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर जेल भेजा गया।