सिटीवेब/परवेज।
सहारनपुर। मामला कोतवाली बेहट इलाके के गांव नहर मलकपुर का है। कोतवाली बेहट पहुंचे नहर मलकपुर निवासी युवक मोहतसिम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि सहारनपुर की अजीज कालोनी निवासी एक महिला से उसने शादी की थी। महिला की यह दूसरी शादी थी जबकि मोहतसिम की दूसरी। युवक ने बताया कि शादी के बाद दोनों में मनमुटाव हो गया था जिसके बाद विवाहिता ने एसपी देहात से शिकायत की थी। पीड़ित युवक का कहना है कि एसपी देहात सहारनपुर के यहां दोनो पक्षो में फैसला हो गया था जिसमे युवक पक्ष ने युवती को इद्दत खर्च, मेहर की रकम और भरण पोषण के लिए एकमुश्त एक लाख पच्चीस हजार भी अदा किए थे और लिखित में फैसला हुआ था।।लेकिन अब फिर से महिला पांच लाख रुपये देने का दबाव बना रही है और एसएसपी को झूठा प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित युवक ने इंस्पेक्टर बेहट को तहरीर के साथ फैसले के जरूरी कागजात सौंपकर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।