सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। नकुड़ पुलिस ने एसएसपी दिनेश कुमार पी के आदेशानुसार चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसपी देहात विधासागर मिश्र व क्षेत्राधिकारी नकुड़ यतेंद्र नगर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी की टीम एसआई दिनेश कुमार मय हमराह का0निशांत का0 पुनीत द्वारा रात्रि के समय मुखबिर की सूचना पर चोरी हुई मोटर साइकिल सहित एक अभियुक्त सारिक पुत्र वाकिल निवासी घाटमपुर थाना नकुड़ को मोटरसाइकिल स्पलेंडर प्लस के साथ गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त मोटर साइकिल ेइप बैंक अंबेहटा पीर के पास से अमित की चोरी हुई थी जिसका अज्ञात में थाना हाजा मुकदमा पंजिकृत किया गया था बाइक सहित अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
इसके अलावा नशीले पदार्थो के रोकथाम हेतु चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान के तहत एसपी देहात विधासागर मिश्र व क्षेत्राधिकारी नकुड़ यतेंद्र नगर के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी सुशील कुमार सैनी की टीम एसएसआई सतीस कुमार, मय हमराह का0 सोनू कुमार, का0 रिंकू यादव द्वारा द्वारा वैभव पुत्र प्रदीप निवासी मो0 विश्कर्मा यमना नगर हरियाणा को टाबर तिहाई से 8 ग्राम नाजायज सैमग के साथ गिरफ्तार किया पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा।