सिटीवेब तारिक सिद्दीकी
रामपुर मनिहारान। पुलिस ने व्यक्ति को चोरी की बाइक व अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
एस आई अय्यूब अली कांस्टेबल अरुण खोखर व दीपक के साथ ईदगाह रोड पर गश्त कर रहे थे।एस आई अय्यूब अली को एक बाइक सवार पर शक हुआ तो उन्होंने उसे रुकने का इशारा किया तो उक्त व्यक्ति भागने का प्रयास करने लगा जिसे उन्होंने अपनी टीम के साथ हल्का बल प्रयोग कर पकड़ लिया।पुलिस टीम ने उक्त व्यक्ति की तलाशी ली तो उसके पास से एक अवैध चाकू बरामद हुआ।बाइक के कागजात दिखाने को कहा तो वो दिखा नही पाया।पुलिस टीम उसे कोतवाली ले आयी। पूछताछ में पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम सोनू उर्फ सुरेन्द्र पुत्र सुरेश निवासी बागाखेड़ी बताया है।पुलिस ने कार्रवाही करते हुए अभियुक्त सोनू उर्फ सुरेन्द्र को सम्बंधित धाराओं में जेल भेज दिया है।