सहारनपुर। कोतवाली सदर बाजार रोड स्थित आईक्यू हॉस्पिटल में निःशुल्क चिकित्सा शिविर की जानकारी देने के लिए प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. हरलिंकन सिंह ने काला मोतिया को आंखों का मौन चोर बताते हुए कहा कि आमतौर पर इसमें कोई दर्द नहीं होता। आंख का प्रेशर बढ़ने से नस पर दबाव बढ़ता है और नस सूख जाती है। इससे रोशन चली जाती है और वापस नहीं आती। उन्होंने 40 की उम्र के बाद नियमित आंखों की जांच कराते रहने की सलाह दी। उन्होंने बताया कि 18 अगस्त को काला मोतिया जांच शिविर लगाया जाएगा। अधिक से अधिक मरीज रजिस्ट्रेशन कराकर अपनी आंखों की जांच करा सकते हैं। बताया कि आईक्यू हॉस्पिटल में 50 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों के लिए 19 से 31 अगस्त तक निःशुल्क नेत्र जांच की सुविधा दी जाएगी। उन्होंने बताया कि 18 से 32 वर्ष के मरीजों का चश्मा आसानी से आईक्यू में अत्याधुनिक तकनीक से हटाया जा सकता है। इस दौरान शौकत अली, सुरेंद्र कुमार सहित स्टॉफ के लोग मौजूद रहे।