जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। जिला कारागार स्थित किशोर कारागार में एरोन एजुकेशन वैलफेयर सोसायटी की ओर से सोशल सर्विस कार्यक्रम के तहत काउंसलिंग की गई। एरोन टीम ने सबसे पहले वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा, डिप्टी जेलर राजेश पांडेय, केके दीक्षित, सूबेदार यादव, हिमांशु रौतेला, गौरव रोड का शाॅल ओढाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया। काउंसलिंग के दौरान सोसायटी की अध्यक्ष रश्मी टेरेंस ने कहा कि हमें सदैव सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। देश की सेवा के लिए अच्छा नागरिक बनना चाहिए। इस दौरान टीम द्वारा महिलाओं व उनके साथ रह रहे छोटे बच्चों को भी शिक्षा के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में महिलाओं को मेडिलक किट प्रदान की गई। इस दौरान ओसविन टेरेंस, खेमचंद सैनी, राहुल गुंदेव, शशांक शर्मा, ज्योति चैहान, जोनी वर्मा, गीता चैहान, विपुल माहेश्वरी, गगनदीप, आयुष जैन, अधिराज गुलाटी मौजूद रहे।