सहारनपुर। आम आदमी पार्टी प्रत्याशी योगेश दहिया ने आज ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क कर पार्टी की नीतियों से अवगत कराते हुए विकास के लिए जनता से अपने समर्थन में वोट मांगे।
योगेश दहिया ने महानगर के आली चुंगी क्षेत्र में पीरवाली गली, गणपत राय, चिलकाना व बेहट अड्डा क्षेत्र के विनोद विहार के अलावा सरसावा क्षेत्र के हुसैनपुर, देहात विधानसभा क्षेत्र के माजरी फतेहपुर, बुढ्ढा खेड़ा, नांगल अहीर में पहुंचकर मतदाताओं से अधिक से अधिक संख्या में वोट की अपील की। इस दौरान आयोजित सभा में दहिया ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए सभी को जात धर्म से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोट देना चाहिए। उन्होंने कहा आम आदमी पार्टी विकास की पक्षधर है और सहारनपुर में विकास कार्यों को नया आयाम देने का इरादा रखती है। आम आदमी पार्टी झूठा कोई वादा नहीं करती, बल्कि धरातल पर काम करके दिखाएगी, जैसा कि हमारी दिल्ली सरकार ने दिल्ली में करके दिखाया है। इससे पूर्व हरपाल सिंह, सोनू, अनिता राज आदि की टीम के साथ योगेश दहिया ने देवबंद क्षेत्र के नगर क्षेत्र पुनासा, चंदनपुर, अंबेहटा शेख, जड़ौदा पांडा आदि गांव में भी वोट की अपील की। एक नुक्कड़ सभा में वरिष्ठ कार्य कार्यकर्ता हरपाल सिंह व अनिता राज ने कहा कि हमारी पार्टी भरोसेमंद साथियों की जमात है। जनता के बीच भरोसा कायम करना हमारा मकसद है, क्योंकि अन्य पार्टियां जिस तरह से धर्म जात के नाम पर जनता को भ्रमित करते रहे है, उससे जनता का विश्वास डगमगाया है। उन्होंने कहा कि मेरा पूरा विश्वास है कि सहारनपुर के मतदाता नेताओं की चालों को समझ चुके हैं और इस बार व्यवस्था बदलाव के लिए आप प्रत्याशी योगेश दहिया को वोट करेंगे। इस अवसर पर आप के वरिष्ठ कार्यकर्ता एमए खान, वसीम राजा, अनिता राज, मंजू राना, लक्ष्य गुप्ता, राजेश कुमार, लोटन सिंह, अब्दुल सलाम, हामिद सलीम, फैजान मलिक सहित सैकड़ों लोगों ने योगेश दहिया के नाम के नारे लगाए।