सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की निशुल्क जांच की गई।
सीएचसी प्रभारी डा. अमित कुमार ने बताया कि प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के तहत सोमवार को क्षेत्र की करीब 50 से अधिक गर्भवती महिलाओं की एएनसी निशुल्क जांच की गई। जिसके अंर्तगत गर्भवती महिलाओं के शिशुओं की देखरेख की जानकारी दी गई। इस दौरान एचईओ चमनसिंह, डा. निर्मला शर्मा, मंजू देवी, मीरा शर्मा आदि उपस्थित रहे।