सिटीवेब/जितेंद्र मेहरा।
सहारनपुर। कलावती शकुन्तला देवी सरस्वती शिशु मंदिर बेहट में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई गई। परिषद ने जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाई। इस दौरान तहसील संयोजक कार्तिक तोमर ने कहा कि प्रत्येक युवा स्वामी विवेकानंद के आदर्शाें व सिद्धांतों को अपनाएं। स्वामी जी युवाओं के प्रेरणास्रोत हैं। इस अवसर पर राकेश राठौड, रवि सैनी, प्रिंस सैनी, अभिषेक धनगर, अविरल गर्ग, गणेश तोमर, प्रदीप, सचिन, भव्य पाल, दीपक, अभिनव, सौरभ सैनी, गौरव आदि मौजूद रहे।