एसएल कश्यप।
सहारनपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सहारनपुर द्वारा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में सदस्यता अभियान चलाया गया। इस मौके पर महानगर मीडिया संयोजक शुभम ठाकुर ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद केवल छात्रसंघ चुनाव के लिए नहीं बना है। इसमें हम राष्ट्रवाद व राष्ट्र की समस्याओं को दूर कैसे करें, इसके बारे में भी कार्य करते हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है। इसकी स्थापना सन 1949 को हुई थी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से शुभम ठाकुर, केशव गर्ग, राहुल शर्मा, हिमांशु अरोड़ा, हर्षित, यमन, मुरसलीन, राकेश, प्रियांशु, समीर, वंश, सार्थक, देवांश, अक्षित, रोहित, विवेक, तुषार, हरिवंश, कृष आदि मौजूद रहे।