सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बहन को इंसाफ दिलाने की मांग को लेकर शामली का एक युवक परिजनों संग पुलिस लाइन पहुंचा। पुलिस लाइन में शामली निवासी मानसिंह ने बताया कि उसके बहन की शादी 10 वर्ष पूर्व कोतवाली नगर क्षेत्र की राधा विहार में हुई थी। उसके चार बच्चे हैं। आरोप लगाया कि ससुरालवालों ने जान से मारने की नियत से उसे नशीली गोलियां खिलाकर रेल पटरी पर रख दिया, जिससे उसके दोनों पैर कट गये। मानसिंह ने कहा कि ससुराल वाले उसकी बहन को रख भी नहीं रहे हैं। उसने एसएसपी से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।