एसएल कश्यप।
सहारनपुर। बेहट रोड पर सब्जी से लदी मैक्स गाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। हादसा मंगलवार की तड़के करीब 3रू30 बजे गांव घुन्ना और महेश्वरी के बीच बेहट रोड पर पेश आया। पैदल सड़क पार कर रहे करीब 28 वर्षीय एक युवक को सब्जी से लदी मैक्स गाड़ी ने चपेट में ले लिया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जबकि चालक और वाहन में सवार लोग कूद कर भाग निकले, जो सब्जी व्यापारी बताए गए हैं। मौके पर पहुंची देहात कोतवाली पुलिस को कुछ ग्रामीणों ने जानकारी दी कि सड़क पार कर रहे युवक को मैक्स गाड़ी ने कुचला। जिसके बाद गाड़ी में सवार सभी लोग गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने युवक को सुबह करीब 4 बजे जिला अस्पताल पहुंचाया। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। युवक गांव मड़ का रहने वाला बताया गया है। इंस्पेक्टर मुनेंद्र सिंह ने बताया कि सब्जी से लदी गाड़ी को कब्जे में ले लिया गया है। चालक की तलाश कराई जा रही है। युवक का शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है।