सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। चंद्रनगर स्थित आशा माॅर्डन स्कूल में 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को भावभीनी विदाई दी। समारोह का शुभारंभ एयर फोर्स स्टेशन के एयर कमोडोर अजय शुक्ला ने दीप प्रज्जवलित कर किया। विद्यार्थियों द्वारा सर्वप्रथम णमोकार मंत्र का पाठ किया। विद्यालय की प्रबंधक कुमारी आशा जैन एवं प्रधााचार्य डा. दिव्य जैन ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को उनके उत्कृष्ट कार्याें के लिए पदक प्रदान किये। विद्यार्थियों द्वारा अनेक कार्यक्रम जैसे गीत, नृत्य, लघु नाटिका आदि प्रस्तुत किये गये। कक्षा 12 के विद्यार्थियों ने विद्यालय में बिताये अपने खूबसूरत पलों को सांझा किया। कुछ शिक्षक शिक्षिकाओं ने अपने आशीष वचनों के साथ उनके भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। समारोह में मनोज शर्मा, राजन जैन, दीपक राजा, पंकज पाठक, जगजीत कौर, सुचित्रा भल्ला, सुनीता चैधरी, अनुराधा त्यागी, मंजु शर्मा, ममता शर्मा, नेहा भारद्वाज, रूचिता कुमार, रश्मि गुप्ता, अनीता सिंह, शैफाली जैन, मोहित, रेशू दयाल, श्रुति गुप्ता, पूनम लूथरा, अंजना शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन सिन्थिया सेन, शबीना एवं कीर्ति ने किया।