- नानौता से अपने गांव लौटते समय सहारनपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा
- पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। दिल्ली-यमनौत्री नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और बाइक की हुई आमने-सामने की टक्कर में बाइक सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पंहुची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया। उधर मौत की सूचना मिलने पर पूरे घर में कोहराम मच गया।
थाना रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव साढौली दुलीचंदपुर निवासी रविन्द्र (32 वर्ष) पुत्र लख्मीचंद बाइक पर किसी काम से नानौता क्षेत्र में आया हुआ था। शाम करीब साढे चार बजे वह गांव वापसी जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार जैसे ही नगर के संजय चैक से करीब एक किलोमीटर दूर हाईवे पर बने पेट्रोल पंप के निकट पंहुचा तो सहारनपुर की ओर से आ रही मुज्जफ्फरनगर डिपों की रोडवेज बस से उसकी बाइक सामने से जा टकराकर क्षतिग्रस्त हो गई। तो वहीं बाइक सवार को सिर में गंभीर चोटे आई। राहगीरों की जब तक उसे अस्पताल ले जाया जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उधर सूचना मिलते ही मौके पर पंहुचे थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार द्वारा युवक की जानकारी निकालकर उसके परिजनों को सूचित किया गया। समाचार लिखे जाने तक युवक के शव को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम हेतू भिजवाया गया।
हेलमेट होता तो बच सकती थी जिंदगी -
जिस तरह से रोडवेज बस और बाइक का आमने-सामने की टक्कर हुई और बाइक चालक के सिर में गंभीर चोटे आई। उसे देखकर लगता है कि यदि आज बाइक चालक रविन्द्र द्वारा हेलमेट पहना होता तो शायद उसकी जिंदगी बच सकती थी।