सिटीवेब न्यूज।
सहारनपुर। कस्बा पठेड़ क्षेत्र की ग्रामपंचायत बरथाकायस्थ के नाम से उग्गरपुर गॉव में बनी जल निगम की टंकी के पानी का पाइप फटने से नथमलपुर गॉव के बीच रास्ते मे जगह-जगह पिछले कई दिनों से जलभराव हो रहा है जिससे यहां के ग्रामीण बहुत परेशान का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों को इस जल भराव से हो रहे कीचड़ से होकर गुजारना पड़ रहा है। िजसमें कुछ ग्रामीणों ने इस समस्या के निस्तारण हेतु एक प्रार्थना पत्र संबंधित अधिकारी को दिया।जिससे कि उनकी समस्या का निस्तारण हो सके। इस सम्बंध में ग्रामीणों ने जल निगम के अधिकारियों को शिकायती पत्र भी सौंपा है।