सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा ने मृतक पत्रकार व उसके भाई के परिजनों को सरकार से पचास -पचास लाख रूपये वे सरकारी नौकरी देने की मांग की है। कस्बे के इस्लामनगर रोड स्थित श्रवण कुमार विश्वकर्मा के आवास पर अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष छेदीलाल विश्वकर्मा ने कहा कि हमारा संगठन राष्ट्रव्यापी संगठन है। जो समाज के सर्वगुण विकास के लिए देशभर में कार्यरत है। स्वर्गीय पत्रकार का मुद्दा उठाते हुये उन्हांेने कहा कि गत दिनों पत्रकार आशीष धीमान व उसके छोटे भाई आशुतोष धीमान की दबंग लोगों ने घर में घुसकर गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी थी। इस संबंध में संगठन के लोग पीडि़त परिवार से मिलकर सरकार से न्याय दिलाने की मांग करेंगे। उनके परिवार को 50-50 लाख का मुआवजा एवं परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी विश्वकर्मा समाज द्वारा सरकार से मांग करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता अरविंद बालियान व संचालन राजकुमार विश्वकर्मा ने किया। बैठक में सतीश पांचाल, विजय कुमार धीमान, अवनीश धीमान ,विनोद जागिड,जॉनी धीमान, मोनू पांचाल, मोनू जागिड,कैलाश चंद धीमान ,प्रकाश चंद धीमान, रतनलाल पांचाल, नकली राम ,हुकम चंद धीमान ,नरेश आदि सहित दर्जनो समाज के लोग मौजूद रहे।