सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। रानी बाजार स्थित सिद्धपीठ श्री बाबा पातालेश्वर महादेव मंदिर की श्री राम गुणगायन सभा की ओर से महाशिवरात्रि पर्व पर भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभायात्रा का शुभारंभ साऊथ अफ्रीका से आये एनआरआई अजय गुप्ता एवं अनिल गुप्ता ने किया। रथ के सारथी कान्ति लाल वर्मा रहे। शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से शुरू होकर बाजार दीनानाथ, मोरगंज, नया बाजार, सर्राफा बाजार, हलवाई हट्टा होती हुई वापस मंदिर में पहुंची। शोभायात्रा के दौरान मनमोहक झाकियां, बैंड एवं नासिक के बैंड लोगों के आकर्षण का केंद्र रहे। इस अवसर पर रामानंद शर्मा, राजकुमार राजू, बाल किशन कंसल, राधेश्याम शर्मा, सुरेंद्र बंसल, अशोक जैन, नवीन वर्मा, आशीष गुप्ता, मुन्ना चैहान, बिल्ला, अनुराग गुप्ता, सचिन मैत्रेय, मनेाज फुटेला, अश्वनी गोयल, अनिल सक्सेना आदि मौजूद रहे।