सिटीवेब/सुरेंद्र अरोड़ा।
सहारनपुर। कस्बा गंगोह के तीतरों बस स्टैंड पर स्तिथ मूमफली के गोदाम में भीषण आग लग गई। आग लगने से मूमफली सहित गोदाम में रखा लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार दिनेश कुमार के गोदाम में यह आग आज सुबह करीब चार बजे लगी। गोदाम में पहरेदार नसीम के द्वारा तुरन्त क्षेत्र में गश्त कर रही थाना गंगोह की गाड़ी को आग लगने की सूचना दी गई जिससे एसआई सोहनवीर व एसआई नवीन कुमार ने तुरन्त गंगोह फायर ब्रिगेड को सूचना दी।आग इतनी भयानक थी कि सरसावा थाना से भी फायर बिर्गेड की गाड़ियों को बुलाना पड़ा। दिनेश कुमार ने बताया कि इस आग से करीब 20 से 22 लाख तक का नुकसान बताया जा रहा है।