सहारनपुर। कुतुबशेर थाना क्षेत्र में दबनीवाला कब्रिस्तान के सामने अंबाला रेल मार्ग पर एक युवक का रेल से कटा शव पड़ा मिला। मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे आसपास क्षेत्र के लोगों ने थाना कुतुबशेर पुलिस को सूचना दी थी। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया कि सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। रेलमार्ग पर पटरियों के बीच करीब 24 वर्षीय युवक का शव पड़ा था, जो ट्रेन की चपेट में आकर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया था। मृतक काले रंग की कमीज और सफेद पैंट पहने था। यह पता नहीं चल सका कि युवक रेल लाइन पार करते चपेट में आया या ट्रेन से सफर करते समय गिरकर हादसे का शिकार हुआ। मृतक के पास से कोई ऐसी वस्तु भी बरामद नहीं हुई जिससे उसकी शिनाख्त हो पाती। फिलहाल शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है और पुलिस शिनाख्त के प्रयास में लगी है।