हरिद्वार। प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भूपतवाला स्थित जयराम आश्रम में आयोजित ब्रम्हलीन श्री देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी महाराज की पंद्रहवी पुण्यतिथि पर आयोजित श्रद्धांजली सभा में भी प्रतिभाग किया। स्वामी देवंेद्रस्वरूप ब्रम्हचारी के विषय एवं जयराम आश्रम के अधिष्ठाता श्री ब्रहमस्वरूप ब्रम्हचारी ने यहां उनका स्वागत अभिनंदन किया। सभा को सम्बोधित करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि सभा में अधिकांश मंण्डलेश्वर और महामंण्डलेश्वर उपस्थित हैं। यहां उपस्थित समस्त संत शक्ति का आर्शीवाद उनको 2021 का कुम्भ सम्पन्न कराने में एक साथ प्राप्त हुआ है। जयराम आश्रम संस्था की ओर से मुख्यमंत्री राहत कोष में सवा लाख रूपये की धनराशि भी मुख्यमंत्री को चेक के माध्यम से प्रदान की गयी। इस अवसर पर विधायक संजय गुप्ता, स्वामी यतीश्वरानंद, आदेश चैहान, जिलाधिकारी दीपेन्द्र चैधरी, एसएसपी सेन्थिल अबुदई और संत महंत आदि मौजूद रहे ।