सहारनपुर। जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय ने जनपदवासियों से 15 अगस्त को प्लास्टिक के झण्डे प्रयोग नहीं करने पर जोर दिया है। उन्होंने प्लास्टिक के झण्डों के स्थान पर कागज के झण्डों का ही प्रयोग करने के निर्देश दिये हैं। ताकि प्लास्टिक के उपयोग पर रोक लगायी जा सके व साथ ही साथ स्वच्छ वातावरण एवं पर्यावरण का भी सन्देश दिया जा सके। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त को प्लास्टिक के झण्डे के प्रयोग करते पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध दण्डात्मक कार्यवाही होगी। उन्होंने यह भी बताया कि 15 अगस्त को प्लास्टिक के झण्डों को पूर्णतः प्रतिबन्धित करते हुये बायो डिग्रेडिबल झण्डों का प्रयोग किया जाये। उन्होंने बताया कि आयुक्त के निर्देशों के क्रम में 10,000 बायो डिग्रेडिबल झण्डों का वितरण किया जा रहा है। आलोक कुमार पाण्डेय ने यह भी बताया कि 15 अगस्त को सभी व्यापार मण्डल अपने परिसर व बाजारों में साफ-सफाई रखते हुये अच्छी तरह से सजायेंगे। इसके अलावा जितने भी सरकारी भवन हैं उन पर भी लाइटिंग की व्यवस्था करके सजाया जाये।