सुरेंद्र अरोड़ा।
अंबेहटा। भारतीय किसान यूनियन की आपात बैठक में किसानांे ने विभिन्न समस्यों पर विचार विमर्श किया। बुधवार को नगर के मौहल्ला नागान मे खान विला मे भाकियू की कार्यक्रम का आयोेजन किया गया।कार्यक्रम मंेे नकुड़ ब्लाक अध्यक्ष चौधरी कमलेश ने कहा 30 अगस्त को गुड मंडी मंगलौर मे रेलवे की मनमर्जी के खिलाफ धरना प्ररदर्शन किया जायेगा। शुगर मिल की उदासीनता के चलते 18 सितम्बर को नागल से जिलाधिकारी सहारनपुर के कार्यालय तक पैदल मार्च निकाला जाएगा । जिलाधिकारी के कार्यालय पर पहुंचकर गन्ना भुगतान ना होने के कारण कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अधिक से अधिक भारतीय किसान यूनियन अपने गांव दर गांव जाकर सदस्य अभियान चला रही है। कार्यक्रम में भारतीय किसान यूनियन के सदस्यों ने बिजली विभाग के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि बिजली विभाग विद्युत बिल के भुगतान को लेकर किसानों को आए दिन परेशान कर रहा है। जोकि बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। जब किसानों को गन्ना का पैसा ही नहीं मिला तो बिल कहां से देगा। बैठक चौधरी सुरेन्द्र ने स्कूल प्रबंधन को चेतावनी देते हुए कहा यदि शीघ्र ही वह छात्र छात्राओं के लिए वाहनों का प्रबंध नहीं करते तो वह प्राइवेट स्कूल से नाम कटवा कर अपने बच्चों को गांव के ही सरकारी स्कूलों में दाखिला दिला कर दिलाएंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी महिपाल व नाथीराम बान्दुखेडी ने संचालन किया द्य कार्यक्रम में चौधरी कल्लन,चौधरी सोमपाल ,तहसील महामंत्री नेत्रपाल, विजेंद्र सिरोही, सुरेश पाल, चौधरी लीलू ,पप्पू कश्यप, श्याम सिंह पंवार ,अनुज चौधरी ,ऋषि पाल ,विश्वास कुमार ,विजयपाल ,मैनपाल आदि मौजूद रहे।