सिटीवेब/अनुप धीमान।
सहारनपुर। रिक्त पडे़ प्रधानी पद के उपचुनाव में मोहम्मदपुर गाड़ा में 81 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान सुबह आठ बजे से शुरू हो गया था।
सोमवार को मोहम्मदपुर गाड़ा में प्रधानी पद के लिए उपचुनाव हुआ। इस दौरान जाफरी पत्नी तौकीर व अंजुमआरा पत्नी मसरूर प्रधान पद पर काबिज होने के लिए आमने-सामने थी। मतदान के दिन कोहरे के बीच आठ बजे से मतदाता सरकारी स्कूल में बने मतदान केंद्र पहुंचने लगे थे। दोपहर बारह बजे तक तीनों बूथों पर करीब 57 प्रतिशत मतदान हो चुका था। दोपहर तक बूथ संख्या 44 पर कुल 758 मतदाताओं में से 440 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे। शाम पांच बजे तक कुल 1665 में से 1347 अर्थात 80.9 प्रतिशत मतदाताओं ने बैलेट पेपर पर मुहर लगाई। मत पेटियों को पुंवारका ब्लॉक में कड़ी सुरक्षा के बीच रखवा दिया गया है। मतगणना पांच फरवरी को होगी। सुरक्षा की दृष्टि से सीओ मुकेश मिश्रा, इंस्पेक्टर जनकपुरी राजेन्द्र सिंह नगर, राकेश केमिकल चैकी इंचार्ज अनीस अहमद मय फोर्स उपस्थित रहे।