सुरेंद्र अरोड़ा।
अम्बेहटा। रामपुर ब्लॉक के गांव उमरी खुर्द के 80 वर्षीय वृद्ध हुकुम सिंह पुत्र मुलकी सिंह अपने घर को मुख्य मार्ग से जोड़ने वाले सार्वजनिक रास्ते को खुलवाने के लिए पिछले 2 साल से अधिकारियों के चक्कर लगा रहा है। उसने बताया कि सार्वजनिक रास्ते पर कुछ दबंगों ने कब्जा कर रखा है। सन् 2017 से 2019 तक वह भू माफिया पोर्टल पर 1 बार,मुख्यमंत्री हेल्पलाइन पर 2 बार, जनता दर्शन में 1 बार, मंडलायुक्त कार्यालय में 5 बार, प्रधानमंत्री कार्यालय में 1 बार, जिलाधिकारी कार्यालय में 1 बार शिकायत कर चुके हैं जबकि उप जिलाधिकारी को तो कई बार शिकायत की गई है। हर शिकायत के बाद रास्ता कब्जा मुक्त होने का आश्वासन तो मिला लेकिन 2 सालों में आज तक रास्ता कब्जा मुक्त नहीं हो पाया। वृद्ध हुकुम सिंह को केंद्र में मोदी व यूपी में योगी सरकार से उम्मीद तो है लेकिन शिकायत के बाद हर बार उसे मायूस ही होना पड़ रहा है।