सिटीवेब/शिवानी शर्मा।
सहारनपुर। 09 फरवरी से 11 फरवरी तक कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेल निदेशालय की ओर से आयोजित होने वाले प्रदेशीय जूनियर बालक व बालिका जूड़ों टीम के लिए खिलाड़ियों का ट्राॅयल डाक्टर भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में लिया गया। इस अंर्तराष्ट्रीय रैफरी दीपक गुप्ता ने बताया कि ट्राॅयल में आठ-आठ बालक व बालिका का चयन किया गया है। ट्राॅयल में अभिषेक, तुषार कुमार, अंकित पाल, शिवम कुमार, पुष्पिवत काम्बोज व प्रणव गुप्ता का बालक तथा मीनाक्षी, संयम, प्राची पंवार, बरखा, प्रायल, तेजस्वी, रितिका का बालिका वर्ग के लिए चयनीत हुआ। इस मौके पर क्षेत्रीय क्रीडाधिकारी प्रेम कुमार ने बताया कि चयनीत खिलाड़ियों के आने जाने व रहने खाने का समस्त व्यय खेल विभाग द्वारा वहन किया जाएगा।