सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। नगर व देहात क्षेत्र में 71वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान व्यापारियों द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई तो वहीं स्कूल और काॅलेजो में झंडारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए।
नगर के लार्ड कृष्णा पब्लिक स्कूल में प्रबंधक सुशील राणा व प्रधानाचार्या फराह राशिद, गुरूनानक कन्या इंटर काॅलेज में प्रधान भूपेन्द्र सिंह खालसा, किसान सेवक इंटर काॅलेज में प्रबंधक अरूण जैन व प्रधानाचार्य राजपाल सिंह, ब्राइट होम स्कूल में प्रधानाचार्य मौ. अहमद खान, ग्रीनफील्ड एकेडेमी में प्रबंधक दिनेश पुंडीर व प्रधानाचार्या श्रीमति कुमुद पुंडीर, रेडिएंट पब्ल्कि स्कूल में अनुज सैनी, चन्द्रसैन कांवेट एकेडेमी में प्रबंधक सुभाष जैन व प्रधानाचार्य पकंज जैन, नगर पंचायत में ईओ बृजेन्द्र चैधरी, किसान सहकारी चीनी मिल में जीएम डा. प्रंशात कुमार, श्रीराम कृष्ण इंटर कालेज में प्रबंधक मनोज शर्मा, प्रधानाचार्या रीतू पराशर, इस्लामिया इंटर काॅलेज में प्रबंधक नवेद अख्तर बबली व प्रधानाचार्य फरजंद अली, लनर्स एकेडेमी में प्रधानाचार्य मेंहदी हसन, सरस्वती शिशु मंदिर भनेडा खेमंचद में भाजपा नेता चन्दपाल सिंह, गुलशन एकेडेमी में अनवार खान, गांव टिकरौल स्थित पूर्व मा. विद्यालय में प्रधानाध्यापक हकीमुद्दीन, टिकरौल इंटर काॅलेज में गायत्री गर्बयाल आदि द्वारा झंडरोहण किया गया।