-जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा 9 के प्रवेश के लिए होगी परीक्षा
-8 फरवरी की सुबह 10 से 12 बजे तक चलेगी परीक्षा
सिटीवेब/अरविंद सिसौदिया।
नानौता। जवाहर नवोदय विद्यालय में सत्र 2020-21 में कक्षा 9वीं में प्रवेश के चयन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसके लिए शनिवार को परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। पूरे जिलेभर के बच्चों के लिए केवल एक मात्र राजकीय इंटर काॅलेज, सहारनपुर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया है। जिसमें मात्र 14 सीटों के लिए 613 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाएंगे।
जवाहर नवोदय विद्यालय, अंबेहटा चांद के प्रधानाचार्य महेन्द्र सिंह ने बताया कि आगामी 8 फरवरी को नवोदय प्रवेश परीक्षा सुबह 10 बजे से शुरू होकर दोपहर 12 बजे तक चलेगी। इसके लिए विद्यार्थियो को सुबह 9 बजे परीक्षा केन्द्र पर अपने एडमिट कार्ड के साथ आधार कार्ड या पहचान की वस्तु के साथ आना होगा। जबकि प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाली सभी विद्यार्थी अपना अनुक्रंमाक जवाहर नवोदय विद्यालय की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते है। इस बार कक्षा 9 में प्रवेश के लिए 613 छात्र-छात्राओं ने आवेदन किया हुआ हैं। जबकि पूरे जिलेभर में केवल 14 सीट ही खाली है।