सहारनपुर। नाजिरपुरा स्थित सरकारी प्राईमरी स्कूल में वार्ड 39 के पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने 61 बच्चों को निःशुल्क यूनिफार्म तथा पुस्तकों का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों को खेल सामग्री भी वितरित की गई। पार्षद प्रदीप उपाध्याय ने कहा कि बच्चों को मन लगाकर पढ़ना चाहिए। अपने आसपास साफ सफाई रखें तथा इसके लिए दूसरों को भी प्रेरित करें। पार्षद ने बच्चों को पौधारोपण के महत्व भी बताये। कहा कि सभी लोगों को एक-एक पौधा जरूर रोपण करना चाहिए तथा इसकी देखभाल भी करें। बच्चे की तरह पौधों की देखभाल करें। इस अवसर पर स्कूल स्टाफ के अलावा विशाल देव शर्मा, राजकुमार शर्मा, विक्रम सिंह, रूबी, रमेश चंद आदि लोग उपस्थित रहे।