• Home
  • >
  • धूमधाम से मनाया डेरा बंदा नवाज का 55 वां उर्स मुबारक
  • Label

धूमधाम से मनाया डेरा बंदा नवाज का 55 वां उर्स मुबारक

CityWeb News
Sunday, 31 March 2019 08:18 PM
Views 868

Share this on your social media network

सहारनपुर। सर्व धर्म डेरा बंदा नवाज का 55 वां उर्स मुबारक व शाही भण्डारा धूमधाम व श्रद्धा के साथ मनाया गया, जहां सभी धर्म व जाति के लोगों ने अपनी-अपनी मनोकामनाएं मांगी। पेपर मिल रोड शेखपुरा कदीम में आयोजित उर्स मुबारक के मौके पर डेरा प्रमुख डीबीएन महाराज (बड़े सरकार) की सरपरस्ती में सर्वप्रथम विशाल जुलूस, शाही भण्डारा व शाही चादर का आयोजन हुआ और सम्पूर्ण भारतवर्ष के 29 गद्दियों से आये गद्दी नशीनों ने परवर दीगार की बन्दगी करते हुए जुलूस व शाही चादर का शुभारम्भ किया जो शेखपुरा कदीम से विशाल जुलूस बैण्ड बाजों के साथ चलकर डेरा बंदा नवाज में पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
इस जुलूस में देशभर के सैंकड़ों दुवेर्शों ने भाग लिया जो अमन शांति के झण्डे लहराते हुए सबसे आगे चल रहे थे और उनके पीछे स्कूली बच्चों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी। सूफी अंदाज व सुरों में कव्वालों ने मौजूदा लोगों का मन मोह लिया। इसी के साथ जुलूस में देशभक्ति की झांकियां व गीतों ने देशभक्ति की अलख जगायी। कनाडा से श्रद्धालुओं की ओर से शाही चादर ख्वाजा सैयद रिफअत हुसैन शाह की दरगाह में पेश की गयी। शाही भण्डारा गद्दीनशीन नदीम बाबा (मुम्बई) व राजीव वाही (हरियाणा) की सरपरस्ती में हुआ जिसमें सैंकड़ों श्रद्धालुओं ने शाही भण्डारे में प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम में शहीदों को श्रद्धांजलि भी दी गयी। इस मौके पर क्षितिज मेहता (छोटे सरकार), फिल्मी कलाकार निहारिका बेदी, मुस्ताक अहमद डायरेक्टर, ऐके सेठी (एसपी हरियाणा), पूर्व मंत्री रामनरेश यादव, बीएसएफ के डीआईजी यगविन्दर सिंह, हरमीत सिंह सचदेवा, मनोज पंवार, भूषण कालरा, शक्ति कुमार सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

ताज़ा वीडियो


Top 5 News: अब तक की 5 बड़ी ख़बरें
PM Narendra Modi Rally in Saharanpur
Ratio and Proportion (Part-1)
Launching of Cityweb Newspaper in saharanpur
ग्रेटर नोएडा दादरी में विरोध प्रदर्शन - जाम
More +
Copyright © 2010-16 All rights reserved by: City Web