गुरजोत सेठी।
देवबंद। गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा के तत्वावधान में साहिब श्री गुरू नानक देव जी महाराज के 550 वें प्रकाश पर्व पर सहारनपुर जिले में निकाली गई जागृति यात्रा देवबंद पंहुचकर विधिवत रूप से सम्पंन्न। संगतों ने बोले सो निहाल, सत श्री अकाल व 550 साल गुरू नानक देव जी के शबद दे नाल जयकारे लगाकर व पालकी साहिब पर फूलों की वर्षा कर यात्रा का समापन किया।
गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा की ओर से निकाली गयी जागृति यात्रा देवबंद से प्रारंभ होकर, बडगांव, नानौता, महंगी, दैदनोर, गंगोह, जैनपुर, नकुड़, सरसावा, सहारनपुर, गागालहेड़ी, कोटा, नागल व पनियाली में जोर शोर से स्वागत हुआ रविवार रात्रि में यात्रा गुरूद्वारा साहिब पंहुचकर सम्पंन्न हुई। गंगोह में मुस्लिम समाज के लोगों ने भी यात्रा का स्वागत किया। यात्रा के मार्ग में जिले की सभी गुरूद्वारा कमेटियों, अनेकों सामाजिक संगठनों व सर्व समाज के लोगों के लोगों द्वारा जगह- जगह प्रसाद के स्टॉल लगाकर यात्रा का स्वागत किया। गुरूद्वारा श्री गुरूनानक सभा के अध्यक्ष सेठ कुलदीप कुमार व प्रेस सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह सेठी ने यात्रा में सहयोग देने वाले व स्वागत करने वाली सभी संस्थाओं व लोगों का आभार प्रकट किया। गुरूद्वारा कमेटी की ओर से यात्रा का स्वागत करने वाले क्षेत्रीय विधायक कुंवर ब्रिजेश सिंह, उत्तर प्रदेश अल्प संख्यक आयोग के सदस्य स. सुखदर्शन सिंह बेदी, पूर्व विधायक राजीव गुंबर, शशिबाला पुंडीर व गंगोह चेयरमैन प्रतिनिधि नोमान मसूद व यात्रा का स्वागत करने वाली संस्थाओं के पदाधिकारियों को सिरोपा व अभिनंदन पत्र देकर सम्मानित किया गया। यात्रा में सहयोग करने के लिए डा.रवि प्रकाश खोराना, स. दिलबाग सिंह, उ. प्र. सिख फोरम के चेयरमैन स. मनमोहन सिंह व सोनीपत से गुरू महाराज की पालकी लेकर आये स. इंद्रजीत सिंह व जयप्रीत सिंह को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया। संचालन गुरजोत सिंह सेठी ने किया। इस दौरान बालेंद्र सिंह, दिलबाग सिंह, श्याम लाल भारती, बलदीप सिंह,चंद्रदीप सिह, सचिन छाबड़ा, अरविंदर कपूर, वेदप्रकाश अरोड़ा,डा. गुरदीप सिंह सोढी, हरविंदर बेदी, राजेश अनेजा, राजेश छाबड़ा, संदीप धींगड़ा, सन्नी- मन्नी सेठी, जितेश बतरा, गगन दीप सिंह, अजय निझारा, राजपाल नारंग, जसमीत सिंह शैंकी,जसवंत सिंह, रविंद्र सिंह, सुखजिंदर सिंह, गुरजंट सिंह, चरण सिंह, प्रांशुल गुगलानी, विक्की भारती, देवेंद्र पाल सिंह, भोली मनचंदा, परमजीत कौर, बबनीश कौर आदि मौजूद रहे।