सिटीवेब/तारिक सिद्दकी।
रामपुर मनिहारान। ब्रह्माकुमारी सेवा केंद्र रामपुर मनिहारान व गंगोह में गुरुवार को प्रजापिता ब्रहमाकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के संस्थापक प्रजापिता ब्रह्मा बाबा का 51वां अव्यक्त विश्व शान्ति स्मृति दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। सेवाकेन्द्र की मुख्य संचालिका आदरणीय संतोष दीदी जी ने कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ब्रहमाकुमारिज संस्था के साकार संस्थापक पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के नाम से आज जन-जन परिचित हो चुका है। सन् 1937 से 1969 तक की 33 वर्ष की अवधि में तपस्यारत रह वे श्सम्पूर्ण ब्रह्माश् की उच्चतम स्थिति को प्राप्त कर आज भी अव्यक्त रूप में विश्व की सेवा कर रहे है। प्रजापिता ब्रह्मा बाबा की इस पावन पुण्यतिथि को पूरे विश्व में विश्व स्मृति दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस दिन हम सभी को पिताश्री प्रजापिता ब्रह्मा बाबा के कदमों पर चलते हुए पूरे विश्व में शान्ति और भाई चारा बढ़ाने को लेकर संकल्प करना है ,और ब्रह्मा बाबा की शुभ इच्छाओं को पूरा करना है। कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि इंस्पेक्टर उमेश रोरिया जी ने उपस्थित समूह को संबोन्धित करते हुए कहा कि आज का युवा वर्ग सही ज्ञान न होने के कारण पथ-भ्रमित हो रहा है। यदि सब युवा ब्रह्मा बाबा की ओर से दिए गए ज्ञान को सुन कर अपने जीवन में धारण करें तो अपने जीवन को सही दिशा प्रदान कर सकते है। और एस एस आइ सुबोध कुमार जी ने भी अपने विचारो मे कहा कि पुलिस हमेशा जनता कि सेवा मे उपस्थित है , आप अपने घर परिवार मे सुख शान्ति से रहो और ईश्वर का ध्यान करो, और बी के प्रीति बहन ने कॉमेंट्री द्वारा राजयोग के द्वारा परमात्मा अनुभूति कराइए बी के कोमल बहन ने संस्था का परिचय दिया कार्यक्रम मे बी के सुशील भाई ,बी के सजय भाई ,सचिन भाई ,डा0 बिजेंद ,अजब सिंह ,मदन गोपाल ,ईसम सिह, जितेंद्र जी, विनोद जी ,महेंद्र जी, डा जनक सिह नाथीराम ,नरेन्द ,राजकुमार ,अजब सिह ,जागपाल ,जनेशवर, सुरेश ,जनक सिह मदनगोप ,कस्बे के गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।