अंबेहटा। गंगोह विधानसभा उपचुनाव में तीन मतदान केंद्रों पर 13 बूथ स्थलों पर मतदान किया गया। मतदान स्थलों पर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद रहा। सीओ नकुड यतेन्द्र कुमार नागर व नकुड कोतवाली प्रभारी सुशील कुमार सैनी दिन भर मतदान केंद्रों का निरीक्षण करते रहे। उपचुनाव में मतदाताओं का उत्साह दिखाई नहीं दिया। अधिकतर बूथ खाली पड़े रहे। इक्का-दुक्का मतदाता वोट डालते नजर आये। सुबह 11रू00 बजे तक मतदान धीमा व कम रहा। ग्रामीण क्षेत्र हबीबपुर, बलाल खेड़ी, कैंडल, ढायकी ,बाईखेड़ी, अंबेहटी, टीडोली, नवाजपुर, घाटमपुर चापरचिडी, देदपुरा में भी मत प्रतिशत सुबह ग्यारह बजे तक धीमा रहा द्य दोपहर होते-होते मतदान ने रफ्तार पकड़नी शुरू कर दी। शाम 6 बजे तक मतदान 51.51ः मतदान हो चुका था। चुनाव के दिन भी नगर के अधिकतर बाजार खुले रहे।
बूथ नंबर 59 पर 1014 मतों में से 593 मत
बूथ नंबर 60 पर 679 मतों में से 331 मत
बूथ नंबर 61 पर 839 मतों में से 354 मत
बूथ नंबर 62 पर 1292 मतों में से 714 मत
बूथ नंबर 63 पर 1005 मतों में से 514 मत
बूथ नंबर 64 पर 843 मतों में से 398 मत
बूथ नंबर 65 पर 646 मतों में से 218 मत
बूथ नंबर 66 पर 947 मतों में से 472 मत
बूथ नंबर 67 पर 780 मतों में से 420 मत
बूथ नंबर 68 पर 960 मतों में से 523 मत
बूथ नंबर 69 पर 746 मतो मे से 415 मत
बूथ नंबर 70 पर 1000 मतों में से 564 मत
बूथ नंबर 71 पर 656 मतों में से 409 मत डाले गये। 11,507 मतो मे 5930 मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया।