एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सपा जिलाध्यक्ष चै. रुद्रसैन के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने पत्रकार आशीष धीमान के घर पहुंचकर उनकी माता को पार्टी हाईकमान की ओर से पांच लाख रुपये की आर्थिक सहायता का चैक सौंपा और उन्हे न्याय दिलाने में पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाया। सपा जिलाध्यक्ष चै. रुद्रसैन ने कहा कि पत्रकार आशीष और उनके भाई आशुतोष की गोलियां मारकर हत्या किए जाने की घटना बेहद ही निंदनीय है। पूरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। नगर विधायक संजय गर्ग ने कहा कि भाजपा शासन में अपराधियों के हौंसले बुलंद है। इतना बड़ा जघन्य अपराध होने के बाद भी भाजपा सरकार ने पीड़ित परिवार के पुर्नवास के लिए कुछ नहीं किया है। इस दौरान पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, शाहनवाज खान, प्रवीण बांदूखेडी, महानगर अध्यक्ष आजम शाह, ब्रिजेश शर्मा, मांगेराम कश्यप, अब्दूल गफ्फूर, नवाब गुर्जर, इसरार प्रमुख आदि शामिल रहे।