सिटीवेब/एसएल कश्यप।
सहारनपुर। सिद्धपीठ श्री ज्वालामुखी धाम में संत अन्नपूर्णादास महाराज का अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर संत अन्नपूर्णादास महाराज ने कहा कि सद्कर्म से व्यक्ति अपने भाग्य को बदल सकता है। इसके लिए कर्म पर विश्वास होना चाहिए। इस दौराज भजन-कीर्तन व भंडारे का आयोजन भी किया गया।
बेहट रोड की प्रेमपुरी कालोनी स्थित सिद्धपीठ श्री ज्वालामुखी धाम में शुक्रवार को संत अन्नपूर्णादास महाराज का 45वां अवतरण दिवस धूमधाम से मनाया गया। श्रद्धालुओं ने अन्नपूर्णादास महाराज की आरती कर उनका आर्शीवाद लिया। महाराज को श्रद्धालुओं ने अवतरण दिवस की बधाई दी। इस दौरान श्रद्धालुुओं द्वारा अनेक भजन प्रस्तुत किये गये। मैं तो जपु सदा तेरा नाम, की सतगुरू कृपा करो, तेरे चरणों में सतगुरू मेरी प्रीत हो व गुरूदेव आपकी कृपा से मेरा काम हो रहा है आदि भजन सुनाकर श्रद्धालुओं ने उपस्थितजनों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान पूरा वातावरण गुरू के गुणगान से गुरूमय हो गया।
श्रद्धालुुओं पर अमृतवर्षा करते हुए संत अन्नपूर्णादास महाराज ने कहा कि बिगडे़ हुए भाग्य को हम अपने सद्कर्माें से बदल सकते हैं। इसके लिए सच्ची श्रद्धा व विश्वास को होना बहुत आवश्यक है। उन्होंने भगवान कृष्ण द्वारा महाभारत के समय अर्जुन को दिये गये ज्ञान के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि मनुष्य को अपने कर्म को करते रहना चाहिए और फल की इच्छा प्रभु पर छोड़ देनी चाहिए। इस अवसर पर डा. गौरव क्वात्रा, संजय कर्नल, प्रमोद शर्मा, सोनू शर्मा, मंजू खुराना, रमेश कुमार, शकुंतला देवी, दीपा, शुभम कुमार, प्रेम शर्मा, विजय कुमार, रतन शर्मा, मीनाक्षी देवी, उमेश कुमार, शोभारानी, बीना खुराना आदि मौजूद रहे।