मीरांपुर। वरदान सेवा संस्थान और रामनारायण गुप्ता व रश्मि गुप्ता ने संयुक्त रूप से सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कालेज में नि:शुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। शिविर में 425 मरीजों के नेत्र परीक्षण किये गये और 82 मरीजों को मोतियाबिन्द आॅपरेशन के लिये वरदान अस्पताल गाजियाबाद ले जाया गया।
श्री सुक्खन लाल आदर्श कन्या इंटर कॉलेज में प्रात: 9 बजे से नेत्र रोगियों का पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया था। समय बढ़ने के साथ साथ रोगियों की संख्या बढ़ती चली गयी और वरदान सेवा संस्थान से आये डॉ. एस.के. शर्मा, डॉ. पी.के. वार्ष्णेय, डॉ. एस.के. सिंघल, डॉ. अतुल त्यागी तथा एस.के. गोढ की टीम ने मरीजों का परीक्षण किया। दोपहर एक बजे तक चले शिविर में 425 स्त्री- पुरूषों के नेत्रों का परीक्षण किया। सभी मरीजों को नि:शुल्क दवाई देकर 82 मरीजों को मोतियाबिन्द के आॅपरेशन के लिये चुना गया
शिविर में विनोद कुमार नागर, पंकज संगल, पंकज गोयल, अशोक गर्ग, विपिन गोयल, विजय अग्रवाल समेत तमाम लोगों ने सहयोग दिया।