सहारनपुर। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से 32वां पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में प्रदेशभर के पत्रकारों ने भागेदारी की।
गांधी पार्क स्थित जनमंच सभागार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की ओर से 32 पत्रकार सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय, महापौर संजीव वालिया, योगगुरू भारत भूषण, टीवी चैनल व अखबारों के वरिष्ठ पत्रकार पहुंचे। कार्यक्रम में जिलाधिकारी ने ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के कार्याें की सराहना की। कहा कि यह एक ऐसा संगठन है जो गरीब व पीड़ित लोगों की मदद करता है। सम्मेलन में पत्रकारों ने अपनी अपनी बातें रखी और पत्रकारों के बढ़ते उत्पीड़न पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ग्रामीण पत्रकारों को पुलिस प्रशासन के समाचार छापने से पूर्व उनकी जांच कर लेनी चाहिए। उन्हें डरने की जरूरत नहीं है। सम्मेलन में पत्रकारों ने अपनी समस्याएं व पत्रकारों पर होते हमलों पर चिंता जताई। कार्यक्रम के दौरान साथी पत्रकारों ने जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय सहित अन्य लोगों को मोमेंटो देकर व शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया।