एसएल कश्यप।
सहारनपुर। मेरठ सेवा समाज संस्था द्वारा संचालित संवाद परियोजना के अन्तर्गत गौरीशंकर इंटर कॉलेज में भाषण प्रतियोगिता व ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 300 बच्चों ने बड़ा उत्साह दिखाया। भाषण प्रतियोगिता में आपसी भाईचारा, पर्यावरण संरक्षण और साफ सफाई के बारे में बच्चों ने अपने विचार रखें । उसके बाद ड्राइंग प्रतियोगिता में बच्चों ने वृक्षारोपण,साफ-सफाई और आपसी भाईचारा एवम अन्य विषयों पर बहुत सुंदर चित्र बनाये। दोनों प्रतियोगिता के प्रथम तीन बच्चों को प्रधानाचार्य सतीश सिहं और परियोजना समन्वयक अबधेश कुमार सिंह द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। छात्रों से कहा कि वह अपने अपने क्षेत्र में आपसी भाईचारा, साफ-सफाई और पर्यावरण संरक्षण आदि के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। संस्था की ओर से अंकित कुमार, फूलकुमार, जुबेर अली और रजनी ने प्रतियोगिता के दौरान छात्र एवम छात्राओं का मार्गदर्शन किया। विद्यालय के समस्त अध्यापकों ने अपने भाषण के माध्यम से छात्र एवम छात्राओं को आपसी भाईचारे के प्रति संवेदित करने के साथ ही संस्था के कार्यों की सराहना की।