नई दिल्ली(31 अक्टूबर): राजधानी दिल्ली में मंगलवार को स्कूल बस में आग लगने के बाद एक बड़ा हादसा टल गया। बस में आग लगने की यह घटना दिल्ली में धौला कुंआ के पास हुई। इस घटना के समय बस में करीब 30 बच्चे मौजूद थे। लेकिन चालक और परिचालक की सूझबूझ से बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।
- वहीं, आग की सूचना पर पहुंची दमकल की तीन गाड़ियां आग पर काबू पाने में जुटी हैं। ट्रैफिक के लिहाज से अति व्यस्त इलाका होने के कारण दिल्ली पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया है।
- आग की चपेट में आई बस स्कूल केंद्रीय विद्यालय की बतायी जा रही है। हादसे के बाद मौके पर भीड़ लग गई। वहां राहगीरों ने भी बस के चालक और परिचालक की बच्चों को बचाने में मदद की।
- आग लगने से बच्चे काफी सहम गए थे। वहीं, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस का कहना है कि यह जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि आग किस वजह से लगी?