सहारनपुर। बसपा-सपा व रालोद गठबंधन प्रत्याशी हाजी फजलुर्रहमान ने कहा कि उनका सीधा मुकाबला भाजपा से है और कुछ शक्तियां उन्हें मजबूत करने का काम कर रही है, जिन्हें हराना भी हमारा मुख्य उद्देश्य है। इस दौरान 27 पार्षदों ने भी हाजी फजलुर्रहमान को अपना पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की। हाजी फजलुर्रहमान मंगलवार को यहां देहरादून रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे।
इस दौरान बसपा, सपा व रालोद के पार्षदों ने गठबंधन उम्मीदवार हाजी फजलुर्रहमान को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा की, जिनका सभी ने स्वागत कर आभार जताया। उन्होंने कहा कि चुनाव आते ही कुछ लोग हमारे बीच आकर समाज को बांटने का काम करने लगते है, जिससे हमें सावधान रहना होगा। उन्होंने कहा कि सपा, रालोद व बसपा गठबंधन उम्मीदवार पूरी मजबूती के साथ चुनाव लड़ेगा और वह निश्चित रूप से भारी मतों से जीत हासिल करेंगे।
रालोद जिलाध्यक्ष राव केसर सलीम, बसपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल, जनेश्वर प्रसाद, पूर्व विधायक महीपाल सिंह, सपा महानगर अध्यक्ष आजम शाह, पूर्व विधायक माविया अली, सपा के प्रदेश सचिव इं.विजेश कुमार शर्मा, बसपा पार्षद दल के नेता स.चन्द्रजीत सिंह निक्कू, पार्षद टिंकू अरोड़ा सहित पार्षद व सपा-बसपा, रालोद के कार्यकर्ता मौजूद रहे।