सहारनपुर। थाना सरसावा पुलिस व आबकारी विभाग ने कार्रवाई करते हुए हरियाणा से तस्करी कर लाई जा रही 26 पेटी शराब समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
थाना सरसावा पुलिस व आबकारी विभाग ने जांच के दौरान रायपुर मोड़ पर चेकिंग करते समय 3 शराब तस्करों को 26 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए शराब तस्करों ने अपना नाम राजेश पुत्र सूरजभान, विजय पुत्र साहब सिंह, गौतम पुत्र राजेन्द्र निवासीगण ग्राम कलायथ जनपद कैथल हरियाणा बताए। पुलिस ने आरोपियों को जेल भेज दिया है।