एसएल कश्यप।
सहारनपुर। आॅल इंडिया सोतोकाॅन कराटे डू फेडरेशन की ओर से तीन दिवसीय साऊथ एसोसिएशन कराटे चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 250 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया।
अमरदीप कालोनी स्थित आशा मार्डन लिटिल स्कोलर स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में नेपाल, भूटान, वर्मा सहित भारत के करीब 250 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। तीन दिवसीय प्रतियोगिता के पहले दिन का शुभारंभ आशा माॅर्डन स्कूल के निर्देशक भव्य जैन ने किया। चैम्पियशिप के निदेशक राजेश आर्य रहे। मुख्य रेफरी नेपाल कोच रामकुमार थापा, भूटान कोच योयंग चैन तथा वर्मा के कोच चैंग ली चिफ ने जूरी की भूमिका निभाई। पहले दिन भारत की ओर से पुरूष वर्ग में सात व महिला वर्ग व महिला वर्ग में आठ गोल्ड जीते गये। इस अवसर पर सुधारक सिंह, संदीप मांेगा, मोहन, शुभम त्यागी, राजीव, निशांत, रामकुमार, राजेश कश्यप, राकेश, ईनाम, नसीम खान आदि मौजूद रहे।